निधि को बॉर्न टू शाइन स्कॉलरशिप, विश्व पटल पर चमक रही हमीरपुर की बेटी

 देश भर की 5000 छात्राओं को दी मात

चक दे हिमाचल
मेंटरशिप कार्यक्रम में भी विशेष स्थान
रबर डॉल के नाम से मशहूर हैं सुजानपुर की होनहार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर
योग में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल से ताल्लुक रखने वाली 13 वर्षीय निधि डोगरा ने अब विलक्षण प्रतिभा के चलते बॉर्न टू शाइन स्कॉलरशिप अपने नाम की है। निधि डोगरा को स्कॉलरशिप के अंतर्गत चार लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। इसी के साथ उन्हें मेंटरशिप कार्यक्रम में भी विशेष स्थान मिला है। निधि डोगरा ने बॉर्न टू शाइन स्कॉलरशिप पाने के लिए देशभर से हिस्सा भर लेने वाली 5000 स्कूली छात्राओं से मुकाबला किया और जीत हासिल की। दरअसल किसी भी कलाकार की कला महज उसकी प्रतिभा से नहीं पहचानी जाती, बल्कि उसकी मेहनत, लगन, समर्पण का अक्स भी उसमें साफ-तौर पर दिखता है।

निधि ने भी स्कॉलरशिप के लिए कड़ी मेहनत की और कभी हार नहीं मानने का अपना जज्बा दिखाकर सबको खूब प्रभावित किया। रबर डॉल के नाम से प्रचलित निधि डोगरा सुजानपुर के चौरी खियूंद की रहने वाली हैं। निधि ने योग की शिक्षा अपने पिता शशि कुमार से प्राप्त की है। शशि कुमार स्कूल में खुद एक शारीरिक शिक्षक हैं। निधि अब तक विभिन्न योगासन में छह वल्र्ड रिकार्ड बना चुकी है। ये वल्र्ड रिकॉर्ड योग बुक ऑफ रिकॉड्र्स, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज हैं। वह पूर्व में राष्ट्र स्तर पर योग बुक ऑफ रिकॉड्र्स की ब्रांड एंबेसेडर भी चुनी जा चुकी हैं। निधि को देवभूमि हिम कला मंच शिमला की ओर से हिमाचल का ब्रांड एंबेसेडर भी चुना जा चुका है। इसके अलावा निधि डोगरा डीडी पंजाबी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘किसमें कितना है दम’ की योग कैटेगरी की विजेता रह चुकी है। हुनरबाज हिमाचल सीजन- 2, 3, हिमाचल गॉट टेलेंट सीजन-2, हिमाचल एकता मंच कुल्लू की ओर से आयोजित योग प्रतियोगिता में निधि ‘हिमाचलो री शान’ भी रह चुकी हैं।