एमआईए के 50 साल पूरे होने पर जश्न

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

मोहाली इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक जोन (एमआईईजेड), रॉयल एस्टेट गु्रप (आरईजी) की एक प्रमुख परियोजना है। इसका कॉन्सेप्ट मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) एक्सपो-2023 में प्रदर्शित किया गया, जो एक्सपो में भाग लेने वाली बी2बी कंपनियों के बीच बहुत हिट रहा। मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो-दिवसीय एक्सपो का समापन हो गया है। एमआईए के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित इस बी2बी आयोजन में विविध क्षेत्रों की 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। एमआईए एक्सपो-2023, क्षेत्र की पहली बी2बी प्रदर्शनी थी। एक्सपो का उद्घाटन आरईजी के दोनों निदेशकों पीयूष कंसल और आशीष मित्तल, महिंद्रा स्वराज के एडमिनिस्ट्रेशन एंड एचआर हैड अरुण राघव, आईसीआईसीआई बैंक के स्टेट बिजनेस हैड जसमिंदर चहलए और एमएसएमईए लुधियाना के निदेशक वरिंदर शर्मा ने किया। एमआईए ने आरईजी के दोनों निदेशकों को उनकी दूरदर्शी परियोजना एमआईईजेड के लिए सम्मानित भी किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान एमआईईजेड में निवेश करने के इच्छुक कम से कम 50 से अधिक उद्योगपति भी उपस्थित थे। आरईजी के निदेशक पीयूष कंसल ने कहा एमआईए एक्सपो-2023 में एमआईईजेड को लेकर जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। हमारा कॉन्सेप्ट संभावित निवेशकों को समझ में आ गया। अपने प्रोजेक्ट को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। हमने एमआईए एक्सपो-2023 का आयोजन संभावित निवेशकों तक अपनी आगामी परियोजना दृ एमआईईज़ेड (मोहाली औद्योगिक आर्थिक क्षेत्र) को प्रदर्शित करने के लिए प्रस्तुत किया। ये सब टॉप बी2बी उद्यमी थे, जो बद्दी, दिल्ली जैसी जगहों से एक्सपो में पहुंचे थे। एमआईईज़ेड को सभी प्रकार के उद्योगों के लिए सबसे उपयुक्त प्रोजेक्ट तैयार करने के हमारे विजन के हिसाब से विकसित किया जा रहा है।