CITU: 40 श्रम कानूनों को बहाल करे केंद्र सरकार, सोलन में मांगों को लेकर मजदूरों का धरना-प्रदर्शन

सोलन। सीटू व हिमाचल किसान सभा ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर सोलन शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान सीटू के जिला अध्यक्ष मोहित वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को निरस्त कर श्रम संहिता में बदलकर मजदूर वर्ग पर तीखा हमला किया है तथा उद्योगपतियों को शोषण करने का खुला अधिकार दे दिया है।

उन्होंने कहा कि सीटू मांग करती है कि 40 श्रम कानून को बहाल किया जाए। साथ ही स्कीम भरकर को स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि मिड डे मील, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर जैसी परियोजनाओ में बजट की बढ़ोतरी की जाए व प्रदेश सरकार का 10500 रुपए न्यूनतम वेतन सभी स्कीम वर्करों को दिया जाए। हिमाचल किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल वर्मा ने कहा कि किसान सभा भी इस साझा रैली में भाग लेगी।