उपभोक्ता के अधिकारों पर समागम, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने मनाया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

नीलम ठाकुर — मोहाली

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमैंट स्टड्डीज के मैनेजमैंट विभाग की ओर से विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मौके एक समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ता के अधिकारों, जरूरतों और उनके निपटारे के लिए उपल्बध अलग-अलग जनतक नीतियों बारे जागरूकता पैदा करने के लिए स्लोगन लिखने, पोस्टर मेकिंग, भाषण और वीडियों बनाने के चार अंतर-स्कूल मुकाबलों का आयोजन किया गया। इन मुकाबलों में यूनिवर्सिटी के अलग-अलग स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इस समागम का उद्घाटन करते हुए रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के रजिस्टरार डा. दिनेश शर्मा ने उपभोक्ता के अधिकारों और सुरक्षा बारे विश्व स्तर पर जागरूकता पैदा करने की जरूरत पर ज़ोर दिया। यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमैंट स्टड्डीज के डीन डा. अजय शर्मा ने इस समागम के सफल आयोजन के लिए मैनेजमैंट विभाग के फैकल्टी और विद्यार्थियों की ओर से किए गए प्रयत्नो की प्रशंसा की। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाईस.चांसलर डा. परविंदर सिंह ने इन मुकाबलों के जंतुओं को इनाम वितरित किए। उन्होंने ऐसे समागमों को बढे स्तर पर आयोजित करने की जरूरत को दोहराया, जहां विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकें। इस दौरान मैनेजमैंट विभाग की मुख्य अंशू गाबा ने कहा कि ऐसी गतीविधियांआत्म-सम्मान को बढाती हैं। विद्यार्थियों में एक उपभोक्ता के तौर पर बढिय़ा प्रतिभा को उजागर करती हैं और नौजवान प्रतिभा को आत्म-विश्वास के साथ दुनियां का सामना करने के लिए त्यार करती हैं और साथ ही उनके मन में अपने बारे जागरुकता पैदा करती हैं। (एचडीएम)