मोहाली-डेराबस्सी में अवैध खनन पर शिकंजा

नीलम ठाकुर — मोहाली

जिला एसएएस नगर (मोहाली) में अवैध खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी देते हुए कार्यपालन मंत्री खनन ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (खनन), डेराबस्सी लखवीर सिंह अपनी टीम पीआर के साथ सात रोड जीरकपुर और मुबारकपुर के बीच रेत, मिट्टी और बजरी ले जाने वाले कुल 100 वाहनों की खनन से संबंधित परमिट और दस्तावेजों की जांच की गई। इसी दौरान टिप्पर (पीबी 65-पी 7346) व (एचआर 68-बी 8700) का पंजाब माइनर मिनरल रूल्स 2013 के नियम संख्या 74 व 75 के तहत चालान कर वाहनों को सीज कर दिया गया। लखवीर सिंह ने अपने अधिकार क्षेत्र में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं के उत्खनन के लिए जारी किए गए के2, के1 परमिटों की भी जांच की। कार्यपालक अभियंता के अनुसार डेराबस्सी में खनन टीम निकट भविष्य में औचक छापामारी करेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी खनन मोहाली जीवनजोत सिंह ने अपनी टीम के साथ माजरी प्रखंड और मोहाली शहर के विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। खनन टीम मोहाली द्वारा खनन खनिजों से संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर तीन टिप्परों का चालान किया गया। जिला खनन पदाधिकारी, एसएएस नगर (मोहाली) राजिंदर घई ने अपनी टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ औचक छापामारी कर और सडक़ जाम कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, निकट भविष्य में अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान तेज किया जाएगा।