पंजाब के शिक्षा मंत्री रचाएंगे शादी; हरजोत बैंस आईपीएस ज्योति यादव से 25 मार्च को विवाह बंधन में बंधेंगे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस पंजाब कैडर की ही आईपीएस अधिकारी डा. ज्योति यादव के साथ 25 मार्च को विवाह बंधन में बंध जाएंगे। जानकारी अनुसार दोनों नंगल के गुरुद्वारा साहिब में शादी करेंगे, जसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बैंस की शादी में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। हरजोत बैंस की दुल्हन बनने जा रही डा. ज्योति यादव भारतीय पुलिस सेवा की 2019 बैच की अफसर हैं और उनका परिवार गुरुग्राम में रहता है। लुधियाना में बतौर एसीपी रह चुकी ज्योति यादव इस समय मानसा में एसपी हैडक्वार्टर के पद पर तैनात हैं। वहीं, हरजोत सिंह बैंस रोपड़ जिले की आनंदपुर साहिब सीट से आम आदमी पार्टी से विधायक हैं। वह पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार में शिक्षा महकमा संभाल रहे हैं। इससे पहले वह जेल मंत्री भी रह चुके हैं। 31 साल के हरजोत सिंह बैंस आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। वह ‘आप’ की पंजाब इकाई के पूर्व मुख्य प्रवक्ता भी रह चुके हैं।

बैंस ने पिछले साल हुए चुनाव में पंजाब विधानसभा के स्पीकर रहे राणा केपी सिंह को 45780 वोटों से हराया था। पेशे से वकील बैंस ने बीए एलएलबी (ऑनर्स) किया है। 2017 में बैंस ने लुधियाना जिले की साहनेवाल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन तब वह हार गए थे। 2022 के चुनाव में ‘आप’ ने उन्हें रोपड़ जिले की आनंदपुर साहिब सीट से चुनाव मैदान में उतारा। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की शादी में कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। इसमें आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पूरे परिवार के साथ पहुंचने की उम्मीद है। बैंस दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी रहे हैं। खुद सिसोदिया इस समय जेल में हंै, मगर उनका परिवार बैंस की शादी में आ सकता है। इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ-साथ दिल्ली और पंजाब के दूसरे कई मंत्री भी उनकी शादी में पहुंचेंगे।