कर्मचारियों-पेंशनर्ज को एरियर का भुगतान करना भूली सरकार, एसोसिएशन ने बजट पर उठाए सवाल

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारी खुश नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश पदोन्नति स्कूल अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सेवानिवृत्त पेंशनर्ज जीवन शर्मा सहित अन्य पेंशनर्ज ने सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने जीवन के बहुमूल्य 30 से 35 साल सरकार की नीतियों को लागू करने और समाज कल्याण के लिए दिए हैं।

उन्हें नए वेतनमान का एरियर सात वर्ष बाद भी नहीं मिल पाया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बढ़ती हुई महंगाई भत्ते की दो किस्तें 22 जनवरी, 2022 से मिल चुकी है, लेकिन सुक्खू सरकार अभी तक भी महंगाई भत्ते की किस्त नहीं दे पाई है, जिस कारण प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों में गहरा रोष है।