Himachal News: नगरोटा बगवां की सोनाली सेना में लेफ्टिनेंट, सेना अस्पताल पुणे किरकी में देंगी सेवाएं

नगरोटा बगवां – नगरोटा बगवां के साथ लगते गांव ठारू में जन्मी सोनाली शर्मा ले प्रदेश का नाम रोशन किया है। सोनाली शर्मा ने 22 सितंबर, 2022 को सेना में कमीशन हासिल किया और पहली मार्च, 2023 को आईएनएचएस कालेज अश्विनी से पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर सेना अस्पताल पुणे किरकी में सेवाएं देंगी। सोनाली शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां से की है। सोनाली ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों और शिक्षकों को दिया है।