IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया 188 रन पर आलआउट, शमी और सिराज ने झटके 3-3 विकेट

मुंबई। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया को 5 रन पर पहला झटका लगा है। भारतीय टीम को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई।

उन्होंने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। हेड 10 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी रेगुलर कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं। दोनों टीमों के लिए वल्र्ड कप को लेकर यह सीरीज बेहद अहम है।

भारतीय टीम—शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया—ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा