काव्यांश कश्यप ने झटका पहला स्थान

डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा का तीसरी से सातवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, रिपोर्ट कार्ड किए वितरित
नगर संवाददाता-चंबा
डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा के प्रांगण में शनिवार को तीसरी से सातवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त डीसी राणा, एसडीएम सदर अरुण शर्मा, कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी विशेष तौर से उपस्थिति रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुलेरिया ने वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही विशेषातिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही विशेषातिथियों ने परीक्षा परिणाम में सफल हुए विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हुए रिपोर्ट कार्ड वितरित किए। स्कूल के घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम में तीसरी कक्षा से काव्यांश कश्यप ने 98.95 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान, अद्विका अवस्थी व मेधांश सिंह राणा ने 98.25 फीसदी अंक लेकर दूसरा और आराध्य प्लाह ने 98.2 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा चौथी से आयान व शिवम ठाकुर ने 98.4 अंक लेकर पहले स्थान, हरश्री ने 97. 55 अंक लेकर दूसरे व पार्या पठानिया ने 97.45 अंक लेकर से तीसरा स्थान पाया। पांचवीं कक्षा से सुशांत स्वराज ने 99.04 अंक लेकर प्रथम, विज्वल महाजन ने 99 फीसदी अंक लेकर द्वितीय तथा आलिया महाजन ने 98.66 लेकर तृतीय रही। छठी कक्षा से सृजा ठाकुर ने 98.66 लेकर पहले, एमीनल महाजन 98.25 अंक लेकर दूसरे तथा मुदित महाजन 97.83 लेकर तीसरे स्थान पर रहा। सातवीं कक्षा से अनन्या शर्मा ने 98.87 लेकर प्रथम, महक राणा 98.12 द्वितीय, प्रियांशी ने 96.79 अंक लेकर तृतीय स्थान अर्जित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुलेरिया ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।