कोर्ट के कंधे पर रख मुझे मारना चाहते हैं, माफिया डॉन अतीक अहमद को सता रहा एनकाउंटर का डर

एजेंसियां— अहमद

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के बाहर दिन भर गहमागहमी की स्थिति रही। सुबह ही उत्तर प्रदेश की पुलिस अतीक अहमद को गुजरात ले जाने के लिए अहमदाबाद के इस जेल के पास मौजूद थी। अतीक अहमद को ले जाने से पहले अहम कागजी कार्रवाई की गई। शाम करीब पाचं बजकर 40 मिनट के आसपास अतीक अहमद साबरमती जेल से बाहर निकला। यह सच है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कभी अतीक अहमद का सिक्का चलता था। साल 2019 में अतीक अहमद को साबरमती जेल में बंद किया गया था। रविवार की शाम जब यूपी पुलिस उसे लाने पहुंची तब कागजी कार्रवाई में थोड़ा वक्त लगा। इसके बाद काला कुर्ता और सफेद गमछा पहन अतीक अहमद जेल से बाहर आया।

अब कुख्यात को अपने एनकाउंटर का भी डर सता रहा था। जेल से निकलते वक्त वहां मीडिया की भी मौजूदगी थी, लिहाजा अतीक ने अपना डर भी जाहिर कर दिया। अतीक ने कहा कि कोर्ट के कंधे पर रखकर ये मुझे मारना चाहते हैं। अतीक अहमद ने कहा, हत्या, हत्या…। इसके बाद जब कुछ पत्रकारों ने उससे सवाल पूछा तो अतीक ने कहा, मुझे इनका प्रोग्राम मालूम है…हत्या करना चाहते हैं। इसके बाद अतीक अहमद धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए पुलिस की वज्र वाहन की तरफ बढ़ा उसे पुलिस की वैन में बैठाने के बाद पुलिस साबरमती जेल से निकल गई। अतीक अहमद पर करीब 100 से ज्यादा केस हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि इनमें से ज्यादातर केसों में गवाह अपने बयान से मुकर गए हैं। उमेश पाल से जुड़े एक मामले में अतीक अहमद पर अदालत का फैसला आना है।