ई-केवाईसी के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं; मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा, गांव-गांव में शिविर लगाकर भरे जाएंगे फॉर्म

एजेंसियां—भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार नीतियां बना रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई है। इस योजना लेकर मुख्यमंत्री शिवराज लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। इस योजना को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का फॉर्म भरने, ई-केवाईसी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गांव-गांव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे, ई-केवाईसी की जाएगी। ई-कवाईसी के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वह शुल्क सरकार भरेगी। बता दें मध्य प्रदेश में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में आधी आबादी यानी महिलाओं को साधने के लिए भाजपा सरकार ‘लाडली बहना योजना’ को लेकर जनता के बीच जाना चाहती है।

इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 1000 हर महीने दिए जाएंगे। इस योजना की व्यक्तिगत रूप से सीएम शिवराज खुद निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने भोपाल के जंबूरी मैदान में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण की योजना है। इस योजना को बनाकर मेरा जीवन धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। बहनों को प्रतिमाह 1,000 यानी साल में 12,000 मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरने, ई-केवाईसी के लिए महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। शहरों और गांव-गांव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे, ई-केवाईसी की जाएगी और इसके कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।