APC घुमारवीं में एक लाख की स्कॉलरशिप; 5 मार्च को टेस्ट, चुने जाने वाले बच्चों को मिलेगी सुविधा

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं

प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियां कर रहे स्टूडेंटस व उनके अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। अब तक सैकड़ों बच्चों का भविष्य संवार चुकी घुमारवीं की एपीसी एकेडमी इस साल 5 मार्च को स्कॉलरशिप टैस्ट का आयोजन करेगी। यह टेस्ट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन होगा। टेस्ट में टॉप करने वाले चुनिंदा स्टूडेंटस को एक लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप का लाभ कोर्स के साथ मिलेगा। स्कॉलरशिप से संबंधित टैस्ट इच्छुक स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एपीसीएकेडमी डॉट इन वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 9805451299 पर भी संपर्क कर सकते हैं। कोर्स में स्कॉलरशिप जीतने के लिए ऑफलाइन टेस्ट घुमारवीं में होगा तथा ऑनलाइन टेस्ट का समय दोपहर 11 से 12 बजे के बीच रहेगा।

एकेडमी के एमडी पंकज खरवाड़ा ने बताया कि एचपी टैट की तैयारी ऑनलाइन कोर्स करने वाले टेस्ट में टॉप 12 बच्चों को 28 फीसदी डिस्काउंट तथा ऑफलाइन कोर्स करने वाले 6 स्टूडेंट्स को 22 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। टीजीटी कमीशन की ऑनलाइन तैयारी करने वाले 6 स्टूडेंट्स को 20 प्रतिशत डिस्काउंट तथा ऑफलाइन में 6 बच्चों को 20 फीसदी डिस्काउंट होगा। क्लर्क की परिक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी करने वाले 12 बच्चों को 16.66 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। इसी प्रकार अन्य में भी डिस्काउंट दिया जाएगा।