मंडी में चिट्टा और 6 लाख कैश के साथ तस्कर गिरफ्तार, SIU टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

मंडी: मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.78 ग्राम चिट्टा, 6 लाख 4900 रुपए कैश व 4 तौल मशीनें बरामद करने में सफलता हासिल की है। नशे के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विश्व देव (40) पुत्र चंदे राम निवासी गांव बनाला, डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने हेड कांस्टेबल टेकचंद के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर विश्व देव के घऱ में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से चिट्टा, कैश और तौल मशीनें बरामद कीं। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।