नवरात्र से एक दिन पहले शिकारी देवी में बर्फबारी, मौसम के बदले अंदाज से श्रद्धालुओं को दिक्कत

गोहर। मंडी जिला के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल शिकारी माता मंदिर के कपाट खुलते ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। अब श्रद्धालुओं व पर्यटकों को यहां जाने के लिए और इंतज़ार करना पड़ेगा। बता दें स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने 20 मार्च से शिकारी माता मंदिर के कपाट खोलने के निर्देश जारी कर दिए थे, लेकिन बीच में मौसम के बदलते ही शिकारी में बर्फबारी होने से यहां की संपर्क सडक़ अवरुद्ध हो चुकी है।

उपमंडलाधिकारी नागरिक थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि शिकारी माता मंदिर की पहाडिय़ों में लगभग 6 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है तथा रायगढ़ से ऊपर सडक़ मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है, जिससे मंदिर की यात्रा करना श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने लोगों से आगामी आदेशों तक शिकारी माता व अन्य अधिक ऊंचाई वालें क्षेत्रों का रुख न करने की अपील की है।