शेयर बाजार में बढ़त

ग्रीन एनर्जी और ट्रांसमिशन के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा

एजेंसियां-मुंबई

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकतों के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 355 अंक बढक़र 57,990 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 139 अंक से चढ़ा है। यह 17,125 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त और 9 में गिरावट रही। बाजार की इस तेजी में मेटल, आईटी बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स सबसे आगे रहे। अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में 7 में आज तेजी रही। फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 1.64 प्रतिशत चढ़ा। पोर्ट में 0.21 प्रतिशत की तेजी रही। ग्रीन एनर्जी और ट्रांसमिशन के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। विल्मर में 1.63 प्रतिशत, टोटल गैस 0.96 प्रतिशत और पावर के शेयर में 0.60 प्रतिशत की बढ़त रही। ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी में 1.19 प्रतिशत रही। अंबुजा सीमेंट फ्लैट बंद हुआ। एनडीटीवी 1.08 प्रतिशत गिरा है।

अमरीका को फस्र्ट रिपब्लिक बैंक को बचाने के लिए कुछ बैंकों ने 30 बिलियन डॉलर का रेस्क्यू पैकेज बनाया है। इस कारण गुरुवार को अमरीका के स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिली। डाउ जोन्स 371.98 अंक बढक़र 32,246.55 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 68.35 अंकों की तेजी रही।नैस्डैक कंपोजिट 283.23 अंकों या 2.48 प्रतिशत बढ़त के साथ 11,717.28 के लेवल पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली।