महंगाई पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार…

महंगाई के कारण गरीब और मध्यम वर्ग परेशान होकर रह गया है। केंद्र सरकार को महंगाई के विषय पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। इससे लोगों को यह पता लगाने में आसानी होगी कि किस-किस सरकार के राज में कितनी महंगाई बढ़ी। साथ ही यह पता भी चल सकेगा कि महंगाई के लिए केंद्र सरकार कितनी जिम्मेदार है और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी भी तय की जा सकती है। जन संगठनों को भी महंगाई के मसले पर देश व्यापी आंदोलन छेडऩा चाहिए। आज आटा, दाल, चावल, सब्जी, फल, तेल, चीनी, गुड़, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि आम जनता के उपभोग की ये वस्तुएं गरीब और मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गई हैं। इसलिए अब इस मामले पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।

-भास्करानंद, मनाली, कुल्लू