वूमंस प्रीमियर लीग : दिल्ली कैपिटल्स की मुंबई इंडियंस पर तूफानी जीत, डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया मैच

एजेंसियां— मुंबई

वूमंस प्रीमियर लीग का 18वां लीग मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी अंदाज में जीता, क्योंकि 110 रनों का लक्ष्य दिल्ली की टीम ने महज नौ ओवर में 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। दिल्ली की इस जीत के साथ डब्ल्यूपील के फाइनल की रेस दिलचस्प हो गई है। वूमंस प्रीमियर लीग 2023 के सीजन की अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। यही कारण है कि दिल्ली ने इस मैच को जल्दी खत्म किया है। अब मंगलवार को होने वाले मैचों पर नजर होगी कि कौन कितने अंतर से जीतता है। मैच की बात करें तो दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और आठ विकेट खोकर 109 रन बना सकी। इस तरह दिल्ली को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान लैनिंग, शेफाली और कैप्सी ने तूफानी रन बनाए।