केएमवी में लाइफ स्किल्स पर वर्कशॉप, कंपीटीशन के इस दौर में छात्रों को दिए रोजगार पर टिप्स

निजी संवाददाता-जालंधर
भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था कन्या महा विद्यालय जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा लाइफ स्किल्स विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया। इस वर्कशॉप में डॉ. मंजीत सिंह, प्रोफेसर और अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की।

मुकाबले के इस युग में रोजगार योग्य बनने के लिए जरूरी हुनर को जानने और पहचानने में छात्राओं का मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से आयोजित इस इस वर्कशॉप के दौरान डॉ. सिंह ने छात्राओं को एक जीवंत और प्रगतिशील दिमाग और दृष्टिकोण रखने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वह इसके अनुसार प्रयासरत रहते हुए बदलाव को अपनाने या इसके अनुकूलन करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि दुनिया अस्पष्टता से भरी है और केवल सॉफ्ट स्किल ही हमें इस दुनिया का सामना करने में मदद करेगी। उन्होंने एक सफल जीवन में जीवन कौशल के महत्व के बारे में बात की और बुद्धि और सहानुभूति का महत्व बताया।