घरेलू उद्योगों का रखना होगा ख्याल

मोदी सरकार ने देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नई विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) पेश की है। इस नीति का उद्देश्य 2030 तक देश के निर्यात को बढ़ाकर दो ट्रिलियन (लाख करोड़) डालर करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर (पांच खरब डॉलर) तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। मोदी सरकार इस पर कब और कितना खरा उतरेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री, जोकि विश्वविख्यात अर्थशास्त्री भी हैं, ने आर्थिक मंदी पर जो पांच उपाय बताए हैं, उन पर अमल करना चाहिए ताकि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। घरेलू उद्योगों का भी पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा