सरकार और नशामुक्ति केंद्र खोले…

कुछ वर्षों से हिमाचल प्रदेश के युवा वर्ग में चिट्टे और अन्य नशों की लत का बढऩा हमें भयावह करता है। यदि नशा मुक्ति के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किया जाता है तो यह भयंकर रूप धारण कर सकता है। आए दिन कोई न कोई नशेड़ी के पकड़े जाने की खबर यही बयां करती है कि नशे को रोकने में बच्चों के मां-बाप और पुलिस प्रशासन बेबस नजर आते हैं। यह देखा जाता रहा है कि नशेड़ी पकड़ा जाता है, जमानत पर बाहर आता है, केस चलता रहता है और नशेड़ी का नशा करने का क्रम चलता रहता है। नशेडिय़ों को नशे से स्थायी मुक्ति दिलाने के लिए सरकार को चाहिए कि वह चिन्हित जगहों पर नशामुक्ति केंद्रो की स्थापना करे और नशेड़ी के पकड़े जाने पर पुलिस एवं अदालती कार्रवाई के बाद नशेड़ी को सीधा नशामुक्ति केंद्र में छोड़ देना चाहिए। तभी युवा वर्ग को नशे से मुक्ति दिलाई जा सकती है।

-रूप सिंह नेगी, सोलन