उचित खानपान और जीवन शैली लीवर रखेगी स्वस्थ

19 अप्रैल को वल्र्ड लीवर डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को लीवर को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक करना भी है। इस वर्ष के इस दिवस का थीम है ‘सतर्क रहें, नियमित लीवर चेकअप करें, फैटी लीवर किसी को भी प्रभावित कर सकता है।’ आधुुुनिकता और भौतिकतावाद की अंधी दौड़ में हम भारतीय भी इस तरह शामिल हो गए हैं कि हम अपनी सेहत का ख्याल रखना भी भूलते जा रहे हैं और इसी कारण हमारे देश में भी जानलेवा बीमारियों के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हमारे देश में भी लीवर बीमारी के मरीज बढऩे लगे हैं और इसके शिकार कम उम्र के लोग भी हो रहे हैं। चिकित्सक इस बीमारी के वैसे तो बहुत से कारण बताते हैं, लेकिन गलत खानपान और जीवनशैली भी इसकी मुख्य वजह हैं।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा