हिमाचल-हरियाणा बार्डर पर 110 साल बाद दिखा बाघ

पांवटा उपमंडल में वन विभाग के कर्मचारी अलर्ट

हरियाणा के वन मंत्री ने फेसबुक पर डाली पोस्ट

कार्यालय संवाददाता -पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के साथ लगती हरियाणा की सीमा के कलेसर में राष्ट्रीय पशु बाघ (टाइगर) का 1913 के बाद अब दिखा है। इसको लेकर पांवटा उपमंडल के वन विभाग के अधिकारी भी मुस्तैद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने अपने सोशल फेसबुक अकाउंट से फोटो जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय पशु बाघ (टाइगर) का 1913 के बाद अब 2023 में कलेसर नेशनल पार्क में दिखना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। वन एवं वन्य जीव प्राकृतिक धरोहर है। हम सभी को इनके संरक्षण के लिए आवश्यक काम करना चाहिए। वहीं वन मंत्री ने कहा कि वनों के लिए और वन्य प्राणियों के लिए हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है। बता दें कि 110 साल बाद राष्ट्रीय पशु बाघ का कलेसर नेशनल पार्क में दिखना अपने आप में एक बहुत ही हर्ष का विषय है। डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्या राज ने बताया कि पांवटा के साथ लगती सीमा हरियाणा के कलेसर में बाघ के आने की सूचना सोशल मीडिया से उनको मिली है।