चित्रकला प्रतियोगिता में विशाल ने मारी बाजी

विश्व जल दिवस के आयोजन पर मेधावियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में मनवाया प्रतिभा का लोहा,नवाजा
कार्यालय संवाददाता -भरमौर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6-9 तक के विभिन्न विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें चित्रकला भाषण प्रतियोगिता निबंध लेखन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इस मौके पर पाठशाला की प्रधानाचार्य अरुणा चाढक़ ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान विद्यालय के मणिमहेश इको क्लब प्रभारी अनामिका शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित रही। इन प्रतियोगिताओं की थीम भूमिगत जल अदृश्य को दृश्य बनाता है रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में विशाल प्रथम, सागर द्वितीय व दीक्षित तृतीय स्थान पर रहा। नारा लेखन प्रतियोगिता में अभय प्रथम, दिवेश द्वितीय और क्रिश तृतीय स्थान पर रहे।

भाषण प्रतियोगिता में मनीष प्रथम, रोहन द्धितीय व बंटू तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विभिन्न विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य के द्धारा ईनाम वितरित किए गए हैं। प्रधानाचार्य ने बच्चों को जल की उपयोगिता व महत्व पर विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध करवाई। जल ही जीवन है। इस अवसर पर पाठशाला के विभिन्न अध्यापक भी मौजूद रहे।