प्रदेश की 11 विभूतियों को आज एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करेगा ‘दिव्य हिमाचल’

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री चीफ गेस्ट, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान होंगे विशेष अतिथि

पवन कुमार शर्मा — धर्मशाला

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली प्रदेश की 11 विभूतियों को ‘हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड’ से मंगलवार को सम्मानित करेगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री और प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत करने वाले हैं। विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ‘मिस हिमाचल 2023’ के मंच पर उपमुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री के हाथों से सम्मानित करवाएगा। गौर हो कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान नौ और 10 मई को कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे।

बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री नौ मई को दोपहर बाद एक बजे टांडा में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद वह ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड’ समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उनका रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा तथा 10 मई को वह डलहौजी के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान नौ मई को सुबह साढ़े नौ बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। वह वहां से पालमपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और साढ़े 11 बजे पालमपुर में आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि का स्पॉट निरीक्षण करेंगे। उसके उपरांत वह सायं छह बजे टांडा में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा आयोजित ‘हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड’ समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे। उद्योग मंत्री 10 मई को साढ़े नौ बजे धर्मशाला में आईटी पार्क की प्रस्तावित साइट का निरीक्षण करेंगे। (एचडीएम)

इन्हें मिलेगा सम्मान

कार्यक्रम में इस बार सर्वश्रेष्ठ किसान का सम्मान नेक राम शर्मा को दिया जाएगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थान मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं के प्रवेश चंदेल एवं राकेश चंदेल को दिया जाएगा। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ सहित्यकार का सम्मान सुदर्शन वशिष्ठ, सर्वश्रेष्ठ अस्पताल जोनल अस्पताल धर्मशाला के एसएम डा. राजेश गुलेरी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुष्पा राणा, सर्वेश्रेष्ठ उद्यमी वरुण खट्टर, सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार करतार सिंह सौंखले, सर्वश्रेष्ठ लोकगायक पूनम भारद्वाज, सर्वश्रेष्ठ संस्कृति संरक्षण वीरेंद्र शर्मा, सर्वश्रेष्ठ प्रशासक सुरेश कुमार राणा और सर्वश्रेष्ठ गैर सरकारी संस्था का सम्मान कुल्लू की अन्नापूर्णा संस्था के अध्यक्ष विपिन सूद को दिया जा रहा है।