हिमाचल ने हराए झारखंड-दिल्ली, रूद्रपुर में राष्ट्रीय कोर्फबाल स्पर्धा में प्रदेश के होनहारों का उम्दा प्रदर्शन

कार्यालय संवाददाता— मंडी

उत्तराखंड के रूद्रपुर में चल रही राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता व फेडरेशन कप में हिमाचल का उम्दा प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को खेले गए हिमाचल की दोनों टीमों का सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन जारी रहा। दोनों टीमों में मैच जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रदेश कोर्फबाल संघ के महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय जूनियर कोर्फबाल प्रतियोगिता में हिमाचल ने झारखंड को 15-01 गोल के अंतर से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दूसरे मैच में हिमाचल ने दिल्ली को 11-05 गोल से अंतर से पराजित कर तीसरी जीत हासिल की। झारखंड के साथ मैच में हिमाचल की टीम की कप्तान भूमिका ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी उन्होंने सबसे अधिक पांच गोल किए, जबकि गौरव ने तीन तथा अन्य खिलाडिय़ों रिधम, अर्पित, अभी ने दो, सिमरन ने दो, अर्पित ने एक व वर्षा ने दो गोल करके मैच को अपने नाम किया।

इसी तरह 20वें फेडरेशन कप में पहले मैच में हिमाचल ने जम्मू-कश्मीर को 17-11 के अंतर से पराजित करके प्रथम जीत दर्ज की। दोनों टीमों के अच्छे प्रदर्शन से खुश हिमाचल कोर्फबाल संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, ऊषा ठाकुर, सेस राम राठौर, हमीरपुर जिलाध्यक्ष पवन रांगड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण, देवदत्त प्रेमी, पवन नेगी, रवि ठाकुर, भारतीय टीम के कोच विनोद ठाकुर, हमीरपुर जिला महासचिव प्रवीण शर्मा ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है।