गुवाहाटी में हिमाचली बेटियों ने जीता सोना, फाइनल में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की टीम ने हराया उत्तर प्रदेश

हैंडबॉल प्रीमियर लीग के फाइनल में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की टीम ने हराया उत्तर प्रदेश

कार्यालय संवाददाता— बिलासपुर

जिला बिलासपुर के मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला खिलाडिय़ों ने एक और खिताब पर कब्जा जमाया है। नर्सरी की संचालिका स्नेहलता ने बताया कि 27 से 29 मई तक गुवाहाटी में दूसरी एडिशन हैंडबॉल प्रीमियर लीग में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि इस हैंडबॉल प्रीमियर लीग में देश की बेहतरीन 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को हराया। स्नेहलता ने बताया कि नर्सरी की गोलकीपर दीक्षा ठाकुर को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। शालिनी ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। स्नेहलता ने बताया कि लगातार उनकी खिलाडिय़ों द्वारा स्वर्ण पदक जीते जा रहे हैं, जिससे नर्सरी का नाम रोशन हो रहा है। हैंडबॉल खिलाड़ी व हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रैफरी चंदन ठाकुर ने हैंडबॉल लीग में बतौर रेफरी जिम्मेदारी निभाई। स्नेहलता, सचिन चौधरी ने खिलाडिय़ों व अभिभावकों को बधाई दी है।