इमरान आठ दिन के रिमांड पर, हिंसा में आठ की मौत, एक हजार से ज्यादा समर्थक गिरफ्तार, इंटरनेट बंद

पीटीआई के एक हजार से ज्यादा समर्थक गिरफ्तार, इंटरनेट बंद

पूर्व पीएम पर सरकारी खजाने के तोहफे बेचने के मामले में भी आरोप तय

एजेंसियां — इस्लामाबाद

अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरा पाकिस्तान जल रहा है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों की सुरक्षा बलों से हिंसक झड़पें बुधवार को भी जारी रहीं। हिंसा में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। दो राज्यों पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फौज तैनात कर दी गई है। बाकी दो राज्यों सिंध और बलूचिस्तान में भी हिंसा हो रही है। चांग इलाके में मौजूद परमाणु ठिकानों पर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। पंजाब में पीटीआई के एक हजार से ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी है। इसी बीच बुधवार को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के टेम्परेरी कोर्ट में इमरान की पेशी हुई। जांच एजेंसी ने 14 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने आठ दिन का रिमांड ही दिया। खान पर अल कादिर ट्रस्ट में 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले का आरोप है। एनएबी ने खान की पत्नी बुशरा के लिए भी गिरफ्तारी वारंट मांगा, कोर्ट ने अभी यह जारी नहीं किया है।

उधर, ‘जियो न्यूज’ ने पाकिस्तानी फौज के सूत्रों हवाले से कहा कि इमरान की गिरफ्तारी से हमारा कोई ताल्लुक नहीं है। गिरफ्तारी कानून के मुताबिक हुई। पीटीआई के कुछ नेता हिंसा भडक़ा रहे हैं। इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस्लामाबाद में रेड अलर्ट है। विदेशी दूतावास के स्टाफ को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मुल्क में इंटरनेट बंद है। इमरान खान पर सरकारी खजाने (तोशाखाना) के तोहफे बेचने के मामले में भी आरोप तय कर दिए गए हैं। अगर दोषी करार दिए गए तो ताउम्र चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वह यहां दो मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे। गिरफ्तारी अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट स्कैम केस में की गई है। सरकार के मुताबिक इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा और बुशरा की दोस्त फराह गोगी ने 60 अरब पाकिस्तानी रुपए का घोटाला किया है।