जेबीटी बैचवाइज भर्ती: पांच पदों के लिए पहुंचे 70 दिव्यांग अभ्यर्थी, सुबह दस बजे से शुरू हुई मूल्यांकन प्रक्रिया

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से जेबीटी के पांच पदों को दिव्यांग कोटे से बैचबाइज आधार पर भरने के लिए मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की गई। मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए प्रदेश भर से अभ्यर्थी हमीरपुर पहुंचे थे। उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में सुबह दस बजे से जेबीटी पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जो कि शाम पांच बजे तक जारी रही। जेबीटी के पांच पदों के लिए प्रदेशभर से 70 दिव्यांग अभ्यार्थियों ने मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लिया।

मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल अभ्यार्थियों में शिमला से देवेंद्र ठाकुर, सिरमौर से प्रियंका व राजेंद्र, ऊना से अश्वनी, मंडी से संदीप राणा ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि दिव्यांग कोटे से भरे जाने वाले पदों को जिला में किसी एक जगह पर भरा जाए, ताकि उन्हें बसों में जगह-जगह धक्के न खाने पड़े, क्योंकि वे पहले ही दिव्यांग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। वहीं प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि जेबीटी के पांच पदों को दिव्यांग कोटे से भरने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया मंगलवार को आयोजित की गई। मूल्यांकन प्रक्रिया में प्रदेश भर से करीब 70 दिव्यांग अभ्यार्थियों ने भाग लिया है।