होशियारपुर में नाइस जश्न-ए-अंताक्षरी

होशियारपुर – क्वालिटी एजुकेशन प्लेसमेंट व यूथ इंपावरमेंट से जुड़ी गतिविधियों के लिए नाईस कम्प्यूटर्स को पंजाब का सर्वश्रेष्ठ कम्प्यूटर संस्थान होने का गौरव प्राप्त है। नाइस कम्प्यूटर्स के होशियारपुर स्थित संस्थान में होशियारपुर व चब्बेवाल ब्रंाच के विद्यार्थियों के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता में म्यूजिकल चैलेंज चैंपियनशिप करवाई गई। यह कार्यक्रम सेंटर डायरेक्टर प्रेम सैनी व सेंटर संचालक मिठुन ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ। इस जश्र-ए- अंताक्षरी के सेमी फाइनलइनल कंपीटिशन में आठ टीमों में कुल 32 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इनमें से चार फाइनल्सिट टीमें निकाली गईं। नाइस टीम द्वारा चैंपियनशिप के इस मुकाबले को मनोरंजक होने के साथ चुनौतीपूर्ण भी बनाया गया, जिसमें गीतों की लड़ी अंताक्षरी, पोस्टर दिखाओ-गाना गवाओ, जोड़ी शब्द जाल, डायलॉग राउंड व गीत चुन-सुन के धुन नामक राउंड रखे गए। चैंपियनशिप में निर्णायक व राडंड संचालक की भूमिका प्रेम सैनी ने निभाई। पहले राउन्ड से ही मुकाबला कड़ा रहा और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए टीम नाइस दीवाने के प्रतियोगियों दीक्षा, जसप्रीत, वृंदा और खुशाहिद ने पहले स्थान पर कब्जा किया और नाम रोशन किया गया।