निधि सकलानी की मेहनत रंग लाई, तहसीलदार का पद हासिल किया

पवन प्रेमी— धर्मपुर

धर्मपुर उपमंडल के मंडप जंदवाल की रहने वाली निधि सकलानी ने एचएएस की परीक्षा पास कर तहसीलदार का पद हासिल किया। इससे पहले भी निधि सकलानी ने दो बार इस परीक्षा को उर्तीण करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। निधि सकलानी ने अपने तीसरे प्रयास में दिन-रात मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त की है। निधि सकलानी के पिता दुनी चंद सकलानी लोक निर्माण विभाग शिमला से कनिष्ठ अभियंता सेवानिवृत्त हुए हैं और माता उर्मिल सकलानी लोक निर्माण विभाग शिमला में वरिष्ठ सहायक कार्यरत हैं। भाई नवीन सकलानी हिलियोस कोचिंग संस्थान के निदेशक हैं। निधि सकलानी की शिक्षा दसवीं केंद्रीय विद्यालय जाखू, जमा दो डीएबी लक्कड़ बाजार शिमला से और बीटेक ग्रीन हील सोलन से की है। बीटेक के बाद एक साल की कोचिंग अपने भाई के हिलीयोस कोचिंग संस्थान संजौली से की है। निधि सकलानी की सफलता पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर, मंडप पंचायत प्रधान रितु निराला, बीडीसी सदस्य एवं धर्मपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लेखराज, जिला परिषद सदस्य जगदीश चंद, पूर्व में रहे बीडीसी सदस्य डाक्टर चंद्रकांत ने बधाई दी है। (एचडीएम)