बीएससी भौतिक विज्ञान में हमीरपुर की सृष्टि को गोल्ड, पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने नवाजा

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के वार्षिक दीक्षांत समारोह में हमीरपुर की सृष्टि को गोल्ड मेडल मिला है। पंजाब विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें सृष्टि को भी पंजाब विश्वविद्यालय बीएससी भौतिक विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। सृष्टि मूलत: हमीरपुर जिला के गांव बदारण खास गलोड़ से संबंध रखती हैं, जो कि वर्तमान में मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है।

सृष्टि ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में एमएससी की प्रवेश परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा जैम की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। उनका एमएससी के लिए आईआईटी हैदराबाद में भी चयन हुआ था, लेकिन सृष्टि वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय एमएससी भौतिकी विज्ञान में कर रही हैं। सृष्टि के पिता डा. सतीश सोनी कॉमर्स के प्रोफेसर हैं व माता मोनिका पुरी जो कि रसायन विज्ञान की प्रोफेसर हंै। उन्होंने बताया कि इस सफलता से परिवार के सदस्य काफी खुश हैं। सृष्टि का लक्ष्य भविष्य में विज्ञानिक अधिकारी बनकर प्रशासनिक सेवाओं में जाने का है।