डेराबस्सी में टिप्पर ने रौंदा नौ साल का मासूम, मौके पर मौत

विक्रमजीत — डेराबस्सी

यहां के सरकारी कालेज रोड पर शनिवार को नौ वर्षीय बच्चे को टिप्पर चालक ने कुचल दिया। हादसे में नौ साल का बच्चा नितिन पुत्र पंकज की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने घटनास्थल का दौरा किया और परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की और पुलिस को टिप्पर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हादसे के बाद एएसपी डा. दर्पण अहलूवालिया व थानाध्यक्ष जसकनवाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि डेराबस्सी क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। डेराबस्सी से ज्योली गांव तक की सडक़ धूल से भरी हुई है और पूरे दिन चलने वाले खाली टिप्पर हैं। इसके चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सडक़ों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहां ये चालक तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं। इससे पहले भी कई लोग इन टिप्पर चालकों के शिकार हो चुके हैं।