4 महीने; 735 हादसे, 299 की मौत, न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट मॉडल के आधार पर काम कर रही प्रदेश पुलिस

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में विभिन्न जगहों पर पेश आए सडक़ हादसों में चार माह में 299 लोगों ने जान गवाई है। प्रदेश में पिछले चार माह में 735 सडक़ हादसों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट मॉडल के आधार पर काम किया जा रहा है। 2023 में अप्रैल माह तक चार महीने में 735 सडक़ दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन सडक़ हादसों में 299 लोगों ने जान गवाई है। 735 में से 248 सडक़ हादसे ऐसे हैं जिनमें मौतें हुई है, जबकि 467 हादसों में लोग केवल घायल हुए हैं। चार माह में पेश आए हादसों में 122 को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि 859 को मामूली चोटें आई हैं। प्रदेश भर में चार माह में पेश आए 735 सडक़ हादसों में पुलिस जिला बद्दी में 56 हादसों में 30 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर जिला में 53 हादसों में 19 लोगों की मौत, चंबा जिला में 32 हादसों में 14 की मौत, हमीरपुर जिला में 28 हादसों में सात लोगों की मौत हुई है।

कांगड़ा जिला में 106 सडक़ हादसों में 31 लोगों की मौत, किन्नौर जिला में दस सडक़ हादसों में छह मौतें, कुल्लू जिला में 48 हादसों में 21 की मौत हुई है। लाहुल-स्पीति जिला में दो सडक़ हादसों में एक मौत, मंडी जिला में 81 सडक़ हादसों में 37 मौतें, पुलिस जिला नूरपुर में 28 सडक़ हादसों में आठ मौतें, शिमला जिला में 113 सडक़ हादसों में 48 मौतें और सिरमौर जिला में 69 हादसों में 31 मौतें, सोलन जिला में 53 हादसों में 24 मौतें एवं ऊना जिला में 56 सडक़ हादसों में 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

23 प्रतिशत हादसे आमने-सामने टक्कर से

एआईजी टीटीआर संदीप धवल का कहना है कि ट्रैफिक एवं टूरिस्ट पुलिस के विश्लेषण के एनबाईपीडी मॉडल से पता चलता है कि घातक घटनाओं में से 23 प्रतिशत आमने-सामने की टक्कर के कारण, 22 प्रतिशत रन ऑफ रोड और 19 प्रतिशत पैदल चलने वालों की टक्कर के कारण होते हैं। विभाग द्वारा अधिकारियों को विशेष रूप से ब्लैक स्पॉट हटाने का निर्देश दिए हैं।