तकनीकी शिक्षा बोर्ड आज घोषित करेगा लीट परीक्षा का रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें परिणाम

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 28 मई को लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) की परीक्षाएं संचालित करवाई गई थीं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड शनिवार को लीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर देगा। लीट की इस परीक्षा में प्रदेश भर से 2529 आवेदनकर्ताओं में से 2232 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों के लिए 31 मई को बोर्ड की वेबसाइट पर लीट की आंसर-की उपलब्ध करवा दी थी, आंसर-की में अभ्यर्थियों को प्रमाणिक साक्ष्यों के साथ आपत्ति दर्ज करवाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था।

आंसर-की के संदर्भ में कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं करवाई गई है, जिनके चलते बोर्ड ने तीन जून को परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से लीट परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर तीन जून से उपलब्ध हो जाएगा तथा परीक्षार्थी अपने रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परिणामों का इंतजार न करवाते हुए शनिवार को परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले पैट परीक्षा का परिणाम बोर्ड की ओर से पहली जून को घोषित किया गया है।