15 जुलाई को आएगा सीयूईटी यूजी 2023 का रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली – कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, एनटीए और यूजीसी प्रमुख की पूर्व घोषणाओं के मुताबिक रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर जारी किया जा सकता है। पर अभी तक एनटीए की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत एनसीसी कैंप में शिमला चैंपियन, आंध्र प्रदेश में 28 कैडेट्स का उम्दा प्रदर्शन

ऊना। राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी का एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थान पर लगाया गया। यह शिविर 15 से 25 जून तक चला। बता दें कि एनसीसी में विभिन्न तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें मुख्य रूप से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, संयुक्त प्रशिक्षण शिविर, थल सेना शिविर, ट्रैकिंग शिविर, रिपब्लिक डे शिविर, एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर आदि आयोजित किए जाते हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ के लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में शामिल हुए। शिविर में एनसीसी ग्रुप शिमला के 28 एनसीसी कैडेट्स शामिल थे। इन कैडेट्स द्वारा कैंप के दौरान उम्दा प्रदर्शन किया गया। एनसीसी सॉन्ग व स्किट में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, टग ऑफ वार व ग्रुप डांस प्रतिस्पर्धाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शिमला ग्रुप का नाम रोशन किया। इन एनसीसी कैडेट्स के दल के साथ चार एनसीसी अधिकारी व हवलदार सुमेश चंद शामिल रहे। यह सभी कैडेट्स वाइन के साथ गए एनसीसी अधिकारी शुक्रवार को वापस हिमाचल पहुंचे। इनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया।