कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट साइट पर प्रदर्शन

स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बजाए कंपनी ने बाहरी राज्य से मजदूरों का काम के लिए बुलाया

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट की मैट साइट पर बाहरी वर्करों की भर्ती की सूचना पर उलांसा पंचायत के ग्रामीण उग्र हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन स्थानीय लोगों को रोजगार न होने की बात कह टाल रही है, जबकि बाहरी राज्यों से चालीस के करीब मजदूरों को यहां ले आई है। लिहाजा स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच बाहरी राज्य के मजदूरों को परियोजना की मैट साइट तक पहुंचने नहीं दिया है। बहरहाल स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर परियोजना प्रबंधन से मुलाकात करने जा रहा है। रावी नदी पर 240 मैगावाट के कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। परियोजना में स्थानीय लोग रोजगार की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। शुक्रवार को उलांसा पंचायत के ग्रामीणों को भनक लगी कि परियोजना प्रबंधन ने बाहरी राज्य से मजदूरों का काम के लिए यहां बुलाया है।

लिहाजा उलांसा के बेरोजगार मौके पर पहुंच गए और बाहरी राज्यों से यहां पहुंचे मजदूरों से निर्माण स्थल पर ना जाने का आग्रह किया। लिहाजा मजदूर सडक़ किनारे ही रूक गए। इस दौरान स्थानीय बेरोजगारों ने इस समूचे घटनाक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। स्थानीय बेरोजगारों ने बताया कि जब वह कंपनी के समक्ष रोजगार के लिए जाते हैं उनके समक्ष डिप्लोमा होल्डर या फ्रिर अन्य सर्टिफि केट मांगे जाते हैं और दलील दी जाती है कि मजदूरों की आवश्यकता नहीं है, जबकि बाहरी राज्य से लाए गए तकनीकी कर्मी नहीं बल्कि मजदूर भी है। उनका कहना है कि कंपनी प्रबंधन के समक्ष मामले को रखने जा रहे हैं। साथ ही प्रशासन को भी इस बावत अवगत करवाया जाएगा। इसके बाद भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जाता है तो वे कडे कदम उठाने के लिए बाध्य हो जाएंगें