प्रदेश भर में दबाव में काम कर रहे बिजली कर्मचारी; संघ का आरोप, स्टाफ की कमी दे रही हादसों को न्योता

विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ का आरोप, स्टाफ की कमी दे रही हादसों को न्योता

कार्यालय संवाददाता — मंडी

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष लक्षमण कपटा ने कहा कि प्रदेश में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी है और इस कारण से कर्मचारी दबाव में काम कर रहे हैं। दबाव में काम करने के कारण आए दिन घातक/अघातक दुर्घटनाओं को शिकार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड प्रबंधन इस संबंध में कोई भी कारगर कदम उठाने में असफल रहा है, ताकि ऐसी अनहोनी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस बाबत संघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष लक्षमण कपटा ने कहा कि बोर्ड कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तो आश्वस्त किया है, मगर बोर्ड प्रबंधन इसे शीघ्र लागू करने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को जल्द अमल में लाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इनमें टी मेट, सब स्टेशन हेल्पर, विद्युत गृह हेल्पर, एच/एम हेल्पर, एमटी हेल्पर तथा पीएंडटी हेल्पर की एकमुश्त पदोन्नति नियमों में संशोधन करन आदि मांगें उठाई गई।