बनीखेत के होटल, ढलोग में कूड़ा-कर्कट

खैरी- बनीखेत रोड पर सड़ांध से नाक में दम, पंचायत ने गंदगी डालने पर रखा है पांच हजार का जुर्माना, प्रशासन खामोश

मंजीत मिन्हास- बनीखेत
खैरी- बनीखेत मार्ग पर पंचायत की मनाही के बावजूद रात के अंधेरे में गंदगी गिराई जा रही है। इस गंदगी से उठने वाली सड़ांध के चलते राहगीरों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। हालांकि इस जगह पर ढलोग पंचायत की ओर से गंदगी गिराते पकडे जाने पर पांच हजार रुपए जुर्माना वसूलने जाने का सार्वजनिक बोर्ड स्थापित किया गया है। पंचायत के लोगों का कहना है कि बनीखेत कस्बे से होटल व्यवसायी यहां कूडा- कर्कट गिरा रहे हैं। इसका प्रमाण कूड़े में बड़े-बड़े काले लिफाफा में होटल की जूठन और प्लास्टिक की बोतल दिखना है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इस हाट स्पाट की साफ- सफाई भी की गई थी। इसके साथ ही यहां गंदगी गिराने पर जुर्माना वसूले जाने का बोर्ड भी लगाया था। इसके बाद भी रात के अंधेरे में कूड़ा गिराया जा रहा है। इस गंदगी पर जहां रात को जानवर मुंह मारकर इधर- उधर बिखरे देते हैं वहीं कूड़े से उठने वाली संडाध से राहगीरों को भी यहां से नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड रहा है। उधर, ढलोग पंचायत की प्रधान सुदेश कुमारी ने बताया कि इस समस्या के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बाद भी यह लोग अभी भी यहां पर कूड़ा फेंक रहे हैं। पंचायत की प्रधान सुदेश कुमारी ने ने कहा कि अब हमने अपने कुछ लोगों को रात को चेकिंग करने के लिए बोल दिया है। यहां पर कूड़ा फैंकते पकड़े जाने वाले के खिलाफ अब पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा। (एचडीएम)