जापान में भारत का धमाकेदार आगाज़, महिला जूनियर एशिया हाकी कप में 22-0 से रौंदा उज्बेकिस्तान

एजेंसियां—काकामीगहारा

जापान के काकामीगहारा में चल रहे महिला जूनियर एशिया हाकी कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज़ किया है। शनिवार को खेले गए लीग मैच में भारत ने उज्बेकिस्तान को 22-0 से हराया। भारतीय टीम ने 12 गोल दूसरे हाफ और 10 गोल पहले हाफ में किए। 11 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट 10 टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय टीम के साथ ही चार अन्य टीमों को उनकी वल्र्ड रैंकिंग के आधार पर अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है, जिनमें चीन, कोरिया, जापान और मलेशिया की टीमें शामिल हैं। जबकि बाकी पांच टीमें कजाकिस्तान, हांगकांग, चीनी ताइपे, उज्बेकिस्तान और इंडोनेशिया ने पिछले साल अक्तूबर में कजाकिस्तान में आयोजित महिला जूनियर कप के जरिए इस टूर्नामेंट में क्वॉलिफाई किया है।

भारतीय टीम को पूल-ए में मलेशिया, चीनी ताइपे, दक्षिण कोरिया और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है। वहीं, पूल बी में जापान, कजाकिस्तान, हांगकांग, इंडोनेशिया और मौजूदा चैंपियन चीन शामिल है। अपने-अपने ग्रुप में आगे रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जाएगी। जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें पांचवीं से आठवीं रैंक के क्लालिफिकेशन के लिए खेलेंगी। दोनों पूल में पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमें 9वें और 10वें स्थान के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।