काम किया नहीं, और होर्डिंग्स से भर दी सडक़ें, नेता प्रतिपक्ष ने सुक्खू सरकार पर कसा सियासी तंज

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

हिमाचल में सुक्खू सरकार को छह महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं। सरकार ने इन छह महीनों में काम तो किया नहीं, लेकिन होर्डिंग्स से नेशनल हाईवे भर दिए। शुक्रवार को कुल्लू पहुंचे प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर ये तंज कसे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल को छह महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक विकास कुछ नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल कहता है कि व्यवस्था परिवर्तन हुआ है, लेकिन छह महीने में विकास तो हुआ नहीं, बस हमारी सरकार द्वारा खोले संस्थानों को बंद कर दिया। तहसील, एसडीएम, बीडीओ कार्यालय चले हुए बंद किए, अस्पताल, स्कूल बंद किए। सडक़ें जहां छोड़ी थीं, आ वहीं है। पुल, भवनों का निर्माण रुका पड़ा है। गारंटियों को लोग पूछ रहे हैं।

कांग्रेस सरकार ने कहा था कि पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन आज पांच लाख से ज्यादा आउटसोर्स कर्मियों को घर भेज दिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज जलशक्ति विभाग के होर्डिंग्ज से नेशनल हाईवे भर दिए हैं। हमारी सरकार पर कांग्रेस ने यह आरोप लगाया था कि प्रचार में पैसा खर्च किया है। हमने योजनाओं पर तब प्रचार किया था, जब योजनाओं पर काम हुआ था। लेकिन छह महीने में इनके कार्यकाल में कुछ काम नहीं हुआ है। इसके बावजूद होर्डिंग्स लगाए गए हैं। फिजूल खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छह महीने से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ही बात कहते हैं कि आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहे हैं और इसके लिए दोषी पूर्व सरकार को ठहराते हैं। इतना ही नहीं, अभी तक मंत्रिमंडल पूरा नहीं बना है, लेकिन सीपीएस छह-छह बनाए हैं। इसलिए कांग्रेस सरकार को व्यवस्था परिवर्तन की बात करनी छोड़ देनी चाहिए।