JEE Advanced Exam : देशभर में जेईई एडवांस्ड परीक्षा आज, सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी

नई दिल्ली – रविवार को देश भर में जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन होगा। सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई। परीक्षार्थी जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर आएंगे। साधरण घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है। अंगूठी, रिंग, ब्रेसलेट, ईयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज, झुमके, चेन, हार, लटकन, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाल ेकपड़े जैसी कोई चीज पहन कर नहीं आना है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है। बिहार के नौ शहर पटना के साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास मेंसेंटर बनाए गए हैं। रविवार को पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को पेपर एक के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। पेपर-2 के लिए दोपहर दो बजे लॉग-इन कर सकेंगे।

इस बार आईआईटी गुवाहाटी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस 2023 का आयोजन किया जा रहा है। बिहार से 15800 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक वैध आइडी पू्रफ लेकर आनेको कहा गया है। एडमिट कार्ड में इस वर्ष अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम नहीं है। इस वर्ष दो पन्ने का प्रवेश पत्र दिया गया। पहले में अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र और दिशा निर्देश है। साथ दिए गए डिक्लेरेशन पर अभ्यर्थियों को स्वयं एवं अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे। इस डिक्लेरेशन फॉर्म एवं प्रवेश पत्र को जेईई एडवांस पेपर-दो चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना होगा।

डीएसएसएसबी एग्जाम कैलेंडर जारी

नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने जून 2023 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार 21 से दिल्ली परिवहन नियम, क्षिक्षा विभाग की भर्तियों से जुड़े पदों को भरने के लिए एग्जाम करवाए जाने हैं।

एफसीएटी टेस्ट के लिए आवेदन जारी

नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स की ओर से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार ्रस्नष्ट्रञ्ज 2023 में भाग लेना चाहते हैं, वे 30 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट (AFCAT)से डाउनलोड करना होगा।