चाकलेट खाते योग कर सोशल मीडिया पर छाई नन्ही ईशानी, 80 घंटे में मिले 32 लाख व्यूज

पालमपुर की परी की रील इंस्टाग्राम पर वायरल, 80 घंटे में मिले 32 लाख व्यूज़, अढ़ाई लाख लाइक्स

जयदीप रिहान — पालमपुर

सोशल मीडिया पर पालमपुर की नन्ही सी बच्ची की इंस्टाग्राम रील ने जमकर धमाल मचाया है। योग दिवस पर योग करते हुए इस बच्ची की योगमुद्रा में चाकलेट खाने की रील खूब वायरल हुई। सिर्फ 80 घंटों में इस बच्ची की इंस्टाग्राम रील को 32 लाख लोगों ने देखा और इसे अढ़ाई लाख से ज्यादा व्यूज मिले। पालमपुर की पौने पांच साल की ईशानी वर्मा वर्तमान में चंडीगढ़ के भवन विद्यालय में नर्सरी कक्षा की छात्रा है। ईशानी के पिता पुनीत वर्मा एक साफ्टवेयर कंपनी के एमडी हैं। योग दिवस पर कंपनी के सभी कर्मचारियों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें ईशानी भी शामिल हुई। योग प्रशिक्षक आसन सिखा रहे थे। इसी बीच नन्हीं ईशानी जेब में पड़ी चाकलेट खाने लगी, जबकि उसका दूसरा हाथ योगमुद्रा में ही था। यह सब अचानक ही योग प्रशिक्षक द्वारा बनाई जा रही वीडियो में कैद हो गया। ईशानी के पिता ने यह रील इंस्टाग्राम पर लोड कर दी, जो कि ईशानी की पहली रील है। नन्हीं ईशानी की यह अदा लोगों की इतनी भायी की देखते ही देखते यह रील वायरल हो गई। चार दिन में ही ईशानी की इंस्टाग्राम रील को लाखों में व्यूज, लाइकस व कमेंट्स मिल गए, जो कि काफी प्रोत्साहित करने वाले हैं। रील पर आ रहे कमेंट्स से पिता पुनीत वर्मा और माता डा. वेमू सलोचना के साथ सारा परिवार प्रसन्न है। (एचडीएम)