Mohan Bhagwat: हमीरपुर पहुंचे मोहन भागवत, संघ के शिक्षक वर्ग में शामिल होंगे RSS के सरसंघचालक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को अपने तीन दिवसीय प्रवास पर हमीरपुर पहुंचे। यहां वह गलौड़ स्थित टिप्पर में आयोजित संघ के शिक्षक वर्ग में शामिल हुए है। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को वह यहां पर पहुंचे हैं और दो दिन रुकने के बाद शुक्रवार को यहां से रवाना हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर क्षेत्र का द्वितीय वर्ष (सामान्य) शिक्षण वर्ग हिमाचल प्रदेश के टिप्पर स्थित ठाकुर राम सिंह स्मृति न्यास हमीरपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह संघ शिक्षा वर्ग 25 जून सुबह तक चलेगा। इस प्रशिक्षण वर्ग में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और कोंकण प्रांत के कुल 259 शिक्षार्थी स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।

इसके अतिरिक्त 33 शिक्षक और वर्ग की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलने के लिए 50 प्रबंधक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले बुधवार को मोहन भागवत वंदे भारत ट्रेन से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां आरएसएस के स्वंयसेवकों ने आरएसएस प्रमुख का जोरदार स्वागत किया। ऊना रेलवे स्टेशन से पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डा. मोहन भागवत हमीरपुर के लिए रवाना हुए।