गगरेट विधानसभा के डंगोह खास की मेघा ठाकुर को मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में दस लाख का स्कॉलरशिप

स्टाफ रिपोर्टर— दौलतपुर चौक

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के डंगोह खास की बेटी मेघा ठाकुर ने अपनी काबिलीयत के बल पर आस्ट्रेलिया की मेलबोर्न यूनिवर्सिटी से दस लाख की स्कॉलरशिप हासिल की है। मेघा मेलबोर्न यूनिवर्सिटी से फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री करेंगी। मेघा ठाकुर आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई और 17 जुलाई, 2023 से उसकी कक्षाएं शुरू होंगी। गौर रहे कि डीएवी अंबोटा से 12वीं करने वाली मेघा ठाकुर ने पीयू चंडीगढ़ से बैचलर एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री माइक्रोबियल बॉयोटेक्नोलॉजी में जुलाई, 2022 में हासिल की। फिर मेघा ने विदेश के नामी विश्वविद्यालयों से मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना शुरू किया और मेलबोर्न यूनिवर्सिटी ने उन्हें फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय की मास्टर डिग्री के लिए दस लाख स्कॉलरशिप प्रदान की। मेघा ठाकुर के पिता मनोज ठाकुर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में कम्प्यूटर टीचर हैं, जबकि माता मधु ठाकुर कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की संचालक हैं। उधर मेघा ठाकुर द्वारा दस लाख रुपए की स्कॉलरशिप हासिल करने पर स्थानीय विधायक चैतन्य शर्मा, सेवानिवृत्त चीफ सेक्रेटरी राकेश शर्मा, जिला पार्षद सुशील कालिया, स्कूल प्रधानाचार्या सनम, ग्राम पंचायत प्रधान अनिता जसवाल एवं बीडीसी काजल ने बधाई दी है।