तंबाकू का नशा भी है हानिकारक…

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को पूरे विश्व में मनाया गया। तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को अवगत करवाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत की थी। इस दिन दुनियाभर में तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। शिक्षा संस्थानों में भी इस पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। मीडिया भी इसमें अपना भरपूर योगदान देता है, लेकिन तंबाकू निषेध दिवस का मकसद तभी पूरा होगा जब लोग खुद ही तंबाकू से स्वयं को दूर करेंगे। दुनियाभर में तंबाकू, जोकि धूम्रपान के जरिए भी कुछ लोग प्रयोग करते हैं, हर साल लाखों लोगों की जिंदगियों को तबाह कर देता है। इसका त्याग जरूरी है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा