जालंधर में गतका मुकाबले में ऊना के प्रभजोत को कांस्य

ऊना – पंजाब के जालंधर जिला में हो रहे राष्ट्रीय गतका मुकाबलों में हिमाचल की टीम ने कांस्य पदक जीता है। जिला गतका एसोसिएशन के महासचिव हरपाल सिंह कोटला ने बताया कि रविवार को हुए अंडर-19 मुकाबलों में पंजाब ने गोल्ड, चंडीगढ़ ने सिल्वर तथा हिमाचल की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-19 में ओपन किरपान फराई मुकाबले में ऊना के प्रभजोत सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। टीम की इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश गतका एसोसिएशन के संरक्षक व गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा अमरजोत सिंह जी बेदी, जिला गतका एसोसिएशन के प्रधान इकबाल सिंह, महासचिव हरपाल सिंह कोटला, हरगोबिंद सिंह गलुआ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दलविंद्र सिंह सनोली उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार संयुक्त सचिव, प्रभजोत सिंह कानूनी सलाहकार ने गतका कोत्च परमजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, मैनेजर सुखवंत सिंह, हरजिंदर सिंह व गतका एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष शुभकरण सिंह, महासचिव सुभाष चंद, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने गतका टीम को बधाई दी है।

फ्लाइंग अफसर बने शाहतलाई के आर्यन

शाहतलाई। शाहतलाई की ग्राम पंचायत दसलेहड़ा के आर्यन शर्मा भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बने हैं। आर्यन शर्मा ने 30 मई को नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पासिंग परेड में हिस्सा लिया। उन्होंने एयर फोर्स फ्लाइंग कैडेट का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। अब इसके बाद एयर फोर्स के एडवांस कोर्स ऑफ फ्लाइंग एयर फोर्स एकैडमी हैदराबाद में फ्यूचर चैलेंजर्स एज एन इंडियन पायलट के प्रशिक्षण को पूरा करेंगे। आर्यन की स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में हुई है। आर्यन के पिता मनोज जड्डू कुल्जार स्कूल में भौतिकी विज्ञान के प्रवक्ता हैं व मां प्रोमिला टीजीटी नान मेडिकल के पद पर कार्यरत हैं।