आईफोन हैकिंग से जासूसी कर रहा अमरीका; आरोप, इजरायल-चीन-नाटो के डिप्लोमैट्स को बनाया निशाना

एजेंसियां—मास्को

रूस ने दावा किया है कि अमरीका उसकी जासूसी के लिए आईफोन्स को हैक कर रहा है। रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस एफएसबी के मुताबिक, उसने इन फोन्स में अमरीकी सर्विलांस सिस्टम का पर्दाफाश किया है। एफएसबी ने कहा कि अमरीकी हैकर्स ने जासूसी अभियान में इजराइल, सीरिया, चीन और नाटो सदस्यों के डिप्लोमैट्स को निशाना बनाया। इसके अलवा कई स्थानीय रूसी लोग और सोवियत संघ का हिस्सा रहे देशों में काम कर रहे डिप्लोमैट्स के फोन भी हैक किए गए। एफएसबी ने कहा कि अमरीका की स्पेशल सर्विस इस खूफिया ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी। रूस की एजेंसी ने ये भी दावा किया कि अमरीका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी और एप्पल कंपनी के बीच करीबी सहयोग है।

हालांकि, उन्होंने इस बात के कोई सबूत नहीं दिए कि एप्पल कंपनी को इस जासूसी की जानकारी थी। वहीं, एफएसबी के आरोपों को एप्पल कंपनी ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी किसी देश की सरकार के साथ मिलकर फोन में छेड़छाड़ नहीं की है और न ही कभी करेंगे। एनएसए ने इस बारे में कोई बयान देने से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ, मॉस्को की कैस्पस्र्की लैब कंपनी ने कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए उसके कई कर्मचारियों के डिवाइस के साथ छेड़छाड़ की गई। कैस्पस्र्की ने एक ब्लॉग में कहा कि जासूसी के सबूत सबसे पहले 2019 में मिले थे और ये अब तक जारी है।