बल्ला टांगने की तैयारी में वार्नर, 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संन्यास को लेकर एक बार फिर खुलकर बात की है। उन्होंने कुछ समय पहले ही कहा था कि वह 2024 टी-20 वल्र्ड कप तक खेलना चाहते हैं। अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर भी वॉर्नर ने बड़ा खुलासा कर दिया है। टेस्ट में फॉर्म से जूझ रहे 36 साल के वॉर्नर को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद वह अपने टेस्ट करियर का अंत करेंगे। साल के अंत में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। तीन जनवरी से सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। डेविड वॉर्नर काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं।

पिछले दो सालों में खेले गए 17 टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ एक ही शतक निकला है। अभी यह पक्का नहीं है कि वह उस समय तक टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं। इसके साथ ही वॉर्नर को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में उनका अंतिम मैच 2024 टी-20 वल्र्ड कप में होगा, जो वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। इसके साथ ही इसी साल भारत में होने वाले वनडे वल्र्ड कप के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। डेविड वॉर्नर ने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि विश्व कप शायद मेरा अंतिम मैच होगा। अगर मैं यहां रन बना सकता हूं और आस्ट्रेलिया में वापस खेलना जारी रख सकता हूं तो भी वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा।