चक दे हिमाचल : संधोल के डा. पंकज भरमौरिया को शोध के लिए मिले पांच करोड़

निजी संवाददाता-संधोल

संधोल के गवेला गांव के डा. पंकज भरमौरिया को अगले शोध के लिए पांच करोड़ की अनुदान राशि मिली है, जिससे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। पढऩे में शुरू से ही अच्छे रहे पंकज भरमौरिया का चयन यूरोपियन रिसर्च ग्रांट 23 (लॉ केसिया इनकमिंग जूनियर लीडर ग्रांट स्पेन एंड पेसिफिक ग्रांट ऑफ पोलैंड) के लिए हुआ है। स्पेन के भौतिक विज्ञान संस्थान बार्सिलोना में डा. पंकज भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए सौर ऊर्जा सरंक्षण के लिए बायो प्लास्टिक फोटोनिक्स को विकसित करने पर रात दिन काम कर रहे हैं। डा. पंकज ने स्कूल स्तर की शिक्षा स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल संधोल में ग्रहण की। डा. पंकज ने सेंट्रल साल्ट एंड क्लिनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट भवन से बायो फिजिकल केमिस्ट्री में पीएचडी भी की है। शोध कार्यों को पांच करोड़ मिलने के बाद उनकी माता मधु भरमौरिया व पिता होशियार सिंह ने इस अचीवमेंट पर खुशी जताई है। उनकी पत्नी और एक छोटी बच्ची भी है।